गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए प्रिंट रिच कक्षा सजावट प्रतियोगिताएं शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना है, बल्कि शिक्षण के लिए कक्षा को प्रेरणादायक और आकर्षक बनाना है। कक्षा सजावट में रंगीन कागजों के बजाय पाठ्य सामग्री का उपयोग किए गए है। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई से जुड़ी जानकारी सीधे वातावरण से मिल रहा है। कक्षा को उत्कृष्ट बनाने और प्रक्रिया की निगरानी के लिए शिक्षकों से लेकर शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों तक की जिम्मेदारी तय की गई है। अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करने और कक्षाओं के वीडियो बनाकर संबंधित ग्रुप में साझा कर रहे है। इस योजना को शिक्षा निदेशालय ने मेरी कक्षा-मेरी शान नाम दिया गया है। हर चरण मे...