लोहरदगा, जून 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त डॉ तारांचद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उपायुक्त ने जिले के सभी कोटि के विद्यालयों की संख्या, यू-डायस में विद्यालयों के प्रगति की स्थिति, पीटीआर आकलन, आंगनवाड़ी केंद्र, बाल वाटिका आदि से कक्षा एक में नामांकन, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन व शिक्षकों की उपलब्धता की स्थिति, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों और झारखण्ड ग्रामीण आवासीय विद्यालयों में नामांकन की स्थिति, रेल टेस्ट को ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से अपलोड करना, विद्यालयों में आइसीटी की स्थिति, सरकारी विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की स्थिति आदि की विस्तृत समीक्षा की गई और अनेक आवश्यक निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों, बाल वाट...