नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- -छह माह में वैज्ञानिक समीक्षा करने का दिया है आदेश नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने देशभर में स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों में एस्बेस्टस सीमेंट की शीटों वाली छत पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया है। विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट और विभिन्न पक्षों की दलीलों पर विचार करने के बाद एनजीटी ने कहा कि सामान्य उपयोग की स्थिति में एस्बेस्टस शीट से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचने का कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में सीमेंट शीट से स्वास्थ्य संबंधी जोखिम नहीं पाया गया। एनजीटी न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी व पर्यावरण सदस्य डॉ. अफरोज अहमद की पीठ न...