नई दिल्ली, जुलाई 11 -- नई दिल्ली, व.सं। राजधानी के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी) के पुनर्गठन के लिए चुनावों का ऐलान हो गया है। शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर परिपत्र जारी किया है। इसके मुताबिक, स्कूलों में समितियों का चुनाव छह अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर अभिभावकों को चुनावों के बारे में सूचित किया जाएगा। नामांकन पत्र 31 जुलाई तक जमा किए जा सकते हैं। जो उम्मीदवार पहले अपना फॉर्म जमा नहीं कर पाए थे, वे भी इसमें भाग ले सकते हैं। परिणाम आठ अगस्त को घोषित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त स्कूलों में नि:शुल्क योगदान देने के इच्छुक सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...