नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा एयर प्यूरीफायर लगाने के फैसले का समर्थन किया है। साथ ही खरीद में भ्रष्टाचार की आशंका को लेकर आगाह भी किया है। आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने स्कूलों में एयर प्यूरीफायर लगाने का फैसला लेने में काफी देर कर दी है। दिसंबर भी खत्म होने वाला है। फिर भी अगर सरकार स्कूलों में एयर प्यूरीफायर लगाना चाहती है, तो अवश्य लगाए, लेकिन इसे सही दाम पर ही खरीदे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...