साहिबगंज, अगस्त 2 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत् स्कूली बच्चों को मध्यान भोजन के लिए चावल का वितरण शुरू हो गया है। चावल स्टॉक खत्म होने से एमडीएम बंद होने के कगार में था। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ने सबसे पहले एक दर्जन स्कूलों में एमडीएम का चावल नहीं' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। खबर छपते हीं शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया। प्रखंड के बोरियो बालक, यूएमएस जिरूल, यूपीएस रामपुर बांसजोरी, यूएमएस खैरवा, यूएमएस शहरपुर, तेलो एवं बियासी आदि विद्यालयों में चावल का वितरण शुरू हुआ। उपरोक्त विद्यालयों के अतिरिक्त पीएस पथरा, चसगांवा आदि विद्यालयों में चावल उपलब्ध कराया गया। बाकी विद्यालयों में चावल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना...