पटना, दिसम्बर 25 -- बिहार में केंद्रीयकृत रसोईघरों की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट जल्द ही शिक्षा विभाग को मिलेगी। जांच में देखा जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बांट रही स्वयं सेवी संस्थाओं की केंद्रीयकृत संस्थाओं की रसोई ठीक से काम कर रही हैं या नहीं। रसोईघर से स्कूल तक भोजन लाने वाले वाहनों की स्थिति क्या है। जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। हसनपुरा, खड़गपुर,जमालपुर, बरहिया, बाढ़, अरेराज, शेखपुरा, आंदर, लखीसराय, अरवल सदर, शेखोपुरसराय, केसरिया, ढाका, रक्सौल और मुंगेर नगर निकायों में इसी माह एक दिसंबर से चिन्हित विद्यालयों में केंद्रीयकृत रसोई से माध्यम से बच्चों के भोजन की आपूर्ति की जा रही है। विभाग द्वारा यह देख रहा है कि मध्याह्न भोजन का यह सिस्टम प्रभावी है या नहीं। बता दें कि नगर निकायों के 552 सरकारी मध्य स्कूलों म...