मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर राज्य के निजी और सरकारी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताब और समान ड्रेस कोड लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि चालू सत्र से मध्य विद्यालयों में पढ़नेवाले कक्षा 6ठी से 8वीं तक के बच्चों के लिए एनसीईआरटी की किताबें लागू की गई हैं, लेकिन यह 12वीं तक होनी चाहिए। विधान पार्षद ने कहा कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं समान रूप से आयोजित की जाती हैं। वैसी स्थिति में इनका पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तकें भिन्न-भिन्न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार बोर्ड से पढ़कर मैट्रिक, इंटर पास करने के बाद ये बच्चे जब स्नातक की परीक्षा पास कर लेते हैं और प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए जब बड़े कोचिंग संस्थानों में जाते हैं तो इन्हें वहां छठी से 1...