नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के नोडल शिक्षक तैनात होंगे। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओेर से तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नोडल शिक्षक अपने स्कूलों में एनईपी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को सुगम बनाने, निगरानी सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे। यह स्कूल प्रशासन और शैक्षिक अधिकारियों के बीच नीति अपनाने और समन्वय के लिए आवश्यक है। एससीईआरटी ने स्पष्ट किया है कि इसमें शिक्षा विभाग, एनडीएमसी, एमसीडी शामिल हैं। प्रत्येक स्कूल को एक शिक्षक को नामित करना होगा, जो एनईपी से अच्छी तरह वाकिफ हो। साथ ही, इसकी प्रमुख सिफारिशों को लागू करने के लिए उत्सुक हो। इसमें अंतिम चयन को सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। इसम...