गोंडा, जून 4 -- गोंडा, संवाददाता। जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम 2.0 पौध रोपण अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डीआईओएस डॉ. राम चन्द्र ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक माध्यमिक शिक्षा के निर्देश पर 5 जून से 30 सितंबर तक एक पेड़ मां के नाम 2.0 पौध रोपण अभियान आयोजित करने के निर्देश सभी माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पौधे जरूर लगाएं। जिसकी जियो टैगिंग फोटो एवं वीडियो अपलोड करते हुए कार्यालय को भेजे। डीआईओएस डॉ राम चन्द्र ने बताया कि सभी अशासकीय सहायता प्राप्त और स्ववित्त पोषित स्कूलों में भी 31 जुलाई तक इको क्लब फॉर मिशन का गठन कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...