गुड़गांव, जनवरी 1 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में उपस्थिति के आधार पर छात्रों को तिमाही छात्रवृत्ति मिलेगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने तिमाही के लिए छात्रों का 5 जनवरी तक डाटा वन स्कूल ऐप पोर्टल अपलोड करने का निर्देश जारी किया है। इसमें अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग-ए और बीपीएल श्रेणी के पात्र विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की तृतीय तिमाही से संबंधित डाटा शामिल है। विद्यालय शिक्षा निदेशायल की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रवृत्ति का लाभ समय पर विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए वन स्कूल ऐप पोर्टल पर उपस्थिति हाजिरी के आधार पर डाटा पांच जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाए। छात्रवृत्ति वितरण पूरी तरह विद्यार्थियों की उपस्थिति पर आधारित है। इसलिए विद्यालय स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जा...