गुड़गांव, अक्टूबर 30 -- गुरुग्राम। जिले के स्कूलों में उपस्थिति के आधार पर छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग-ए और बीपीएल योजना के अंतर्गत पात्र छात्रों की दूसरी तिमाही की छात्रवृत्ति का डेटा वन स्कूल ऐप पोर्टल पर 30 अक्तूबर तक अपडेट किया जाए। निदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि छात्रवृत्ति छात्रों की उपस्थिति के आधार पर दी जाएगी। इसलिए संबंधित स्कूल मुखिया यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र छात्रों का डेटा समय पर पोर्टल पर अपलोड करें। पत्र में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि किसी स्कूल की ओरसे उपस्थिति संबंधी डेटा अपडेट नहीं किया जाता, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की होगी। इसको लेकर स्कूलों की ओर से छात्रों की जानकारी प...