सिमडेगा, अक्टूबर 17 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। संत अन्ना प्लस टू बालिका उवि लचरागढ़ में संत अन्ना अंतर विद्यालय सम्मान समारोह सह क्रूसवीर रैली व सीएलसी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा आयोग की संयोजिका सिस्टर ललिता टोप्पो, सिस्टर अनस्तासिया सहित संत अन्ना की धर्म बहनों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन वक्सल कोंगाड़ी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गुमला प्रोविंस के प्रोवेंसियल सुप्रियर डीएसए सिस्टर अनिमा डांग, मुखिया जिरेन मड़की, कैथोलिक सभा के अध्यक्ष क्लेमेंट टेटे, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने कहा कि समय अनमोल है, जो कभी लौट के नहीं आता। विधार्थी समय के मूल्य को ...