बागपत, जून 4 -- शहर में विभिन्न स्कूलों में समर कैंप आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें विभिन्न गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। विशेषज्ञों की उपस्थिति में बच्चों द्वारा कैंप में खूब मस्ती की गई। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में समर कैंप का शुभारंभ योग सत्र से हुआ, विद्यार्थियों ने योगासन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और जुंबा अभ्यासों में भाग लिया। बौद्धिक विकास के लिए विद्यार्थियों ने शतरंज प्रतियोगिता में उत्साह दिखाया। कला एवं सृजनात्मकता के क्षेत्र में आयोजित मिट्टी कला सत्र में गुल्लक, दीपक और मटके बनाए। नृत्य व स्विमिंग में भी विद्यार्थियों द्वारा हाथ आजमाए गए। दिगम्बर जैन इण्टर कालेज में समर कैंप के चौदहवें दिन विद्यार्थियों को योग क्रियाएं कराई गई। जिसमें वक्रासन, प्राणायाम, त्राटक, भुजंगासन, ध्यान, शवासन, ...