सहारनपुर, नवम्बर 12 -- श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल में क्रीड़ा प्रतियोगिता में तीसरे दिन खो-खो, वॉलीवाल और कबड्डी खेलों में प्रतिभागियों ने जमकर पसीना बहाया। इस दौरान सीनियर बालिका वर्ग का पहला खो-खो मैच रामानुजन सदन और भाभा सदन की टीमों के बीच खेला गया। फाइनल में रमन सदन ने रामानुजन सदन को पराजित कर जीत प्राप्त की। जबकि जूनियर बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला आर्यभट्ट सदन और रामानुजन सदन के मध्य हुआ। जिसमे आर्यभट्ट सदन की टीम विजयी रही। वॉलीवाल के जूनियर बालक वर्ग में पहला मैच आर्यभट्ट और रामानुजन सदन के बीच हुआ। फाइनल में भाभा सदन ने रामानुजन सदन को हराकर जीत हासिल की। वॉलीबाल के वरिष्ठ बालक वर्ग में आर्यभट्ट सदन और भाभा सदन की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। इसमें भाभा सदन ने शानदार प्रदर्शन करते ही जीत प्राप्त की। प्रधानाचार्य विजय गुप्त...