श्रावस्ती, फरवरी 12 -- श्रावस्ती। यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जा रही हैं। बुधवार को इंटर की बायोलाजी की प्रायोगिक परीक्षा कराई गई। जिसमें परीक्षकों ने छात्रों से सवाल किए। सेठ प्रभु दास निरंजन कुमार मेमोरियल इंटर कालेज नासिर गंज बुधवार को बायोलॉजी की प्रैक्टिकल परीक्षा कराई गई। परीक्षक आलोक द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा में शत प्रतिशत छात्र मौजूद रहे। छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा का अंक बोर्ड परीक्षा में जोड़ा जाता है। इसलिए पूरी पारदर्शिता से परीक्षा कराई जा रही है। इसी तरह से काशी विश्वनाथ इंटर कालेज खैरा कला, श्रीप्रकाश सिंह इंटर कालेज मैरिया सहित दर्जनों स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...