किशनगंज, अक्टूबर 13 -- किशनगंज । संवाददाता जिले की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में सुधार का अनुपात कम है। खासकर जहां से बच्चे ककहरा सीखते हैं, वहां आज भी सुधार की जरूरत है। प्राथमिक स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का अभाव है। हालांकि माध्यमिक स्तर की पढ़ाई में थोड़ी गुणवत्ता आई है। जिसका प्रमाण है कि यहां के बच्चे मैट्रिक व इंटर में राज्य स्तर पर अपना प्रतिभा दिखा चुके हैं। फिर भी उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों में कहीं शिक्षक तो कहीं इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। जिले में कई नए विद्यालय खुले है। कुछ मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय में उत्क्रमित हुए है लेकिन आबादी के हिसाब से जिले में स्कूल की संख्या और बढ़नी चाहिए। पहले की अपेक्षा शिक्षा के स्तर में थोड़ा बदलाव आया है। अब हर वर्ग के लोग अपने बच्चों को स...