लातेहार, मई 22 -- बेतला, प्रतिनिधि । राज्य स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेशानुसार आज से 2 जून तक सभी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश रहेगा। जानकारी बीआरसी बरवाडीह के सीआरपी दिलीप पांडेय ने दी। उन्होंने छुट्टी खत्म होने के बाद स्कूलों का संचालन आगामी 3 जून से पुनः नियमित किए जाने की बात बताई। इधर बुधवार को गर्मी की छुट्टी घोषित होते ही स्कूली बच्चों ने खुशियों का इजहार किया और भीषण गर्मी में स्कूल जाने से निजात मिलने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...