फरीदाबाद, जनवरी 15 -- -18 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित होंंगी टीमें -24 जनवरी को फाइनल रिहर्सल होगी फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गणतंत्र दिवस को अब 10 दिन शेष रह गए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। शुक्रवार को शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के साथ ही स्कूलों में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल शुरू हो जाएंगी। इस बार पहले स्कूल स्तर पर तैयारियां होंगी। अंतिम के चार दिन सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में रिहर्सल कराई जाएगी। गणतंत्र दिवस पर जिला स्तर कार्यक्रम में सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड पर आयोजित होता है। उससे पूर्व जिला स्तर पर रिहर्सल आयोजित की जाती। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, पीटी शो, परेड सहित कई तरह के इवेंट तैयार किए जाते हैं। जिले में शुक्रवार से उन सभी इवेंट की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। इसके तहत...