गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- - इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन ने डीआईओएस और बीएसए को दिया ज्ञापन गाजियाबाद, संवाददाता। इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूलों में आउटडोर गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है। एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। एसोसिएशन की अध्यक्ष ने कहा कि वायु प्रदूषण से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को होने वाले गंभीर खतरे को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी विद्यालयों में आउटडोर गतिविधियों पर अस्थायी रूप से रोक लगाई जाए। महासचिव महिपाल रावत ने कहा कि वर्तमान समय में जिले एवं आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर अत्यंत तेजी से बढ़ रहा है। इसके कारण छात्र-छात्राओं में सांस संबंधी रोग, आंखों में जलन, सिरदर्द, उल्टी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा कई गुना बढ़ गया है। ऐसी स्थि...