सीवान, अप्रैल 4 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में नामांकन अभियान के तहत जागरूकता रैली निकालकर नामांकन उत्सव मनाया जा रहा है। इसको लेकर स्कूल के शिक्षक अपने अपने पोषक क्षेत्र में घूमकर नामांकन के लिए अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं। इसका सीधा असर बच्चों के अभिभावकों पर पड़ रहा है। स्कूलों वर्ग पहला में प्रवेश के लिए विशेष अभियान में बच्चे के अभिभावक सहित बच्चे स्कूल में पहुंचना शुरू कर दिए हैं। प्रखंड के भलूआ, भलूआ पट्टी, नवलपुर, सदरपुर, कन्हौली, इनायत छपरा, सदरपुर, मुर्गियां टोला चौकी हसन सहित तमाम स्कूलों में नामांकन अभियान जारी है। इसमें संतोष पंडित, संगीता देवी, रिंकू तिवारी, मेराज आलम, राजाराम मांझी, इमामुद्दीन अहमद, मनोज ठाकुर, उमेश राम, दिलनवाज अहमद,दीपेश शर्मा, द्वारिका राम, मुरारी प्रसाद, प्रभुजी साह, अलका...