पटना, नवम्बर 26 -- राज्य के सभी 70 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में 29 नवंबर को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी होगी। 'हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा' और 'निपुण बनेगा बिहार हमारा' थीम पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी होगी। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने बुधवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) को पत्र भेजा है। संगोष्ठी में शिक्षक अभिभावकों से आग्रह करेंगे कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें। घर पर पढ़ने में सहायता करें। हर बच्चे के सीखने की अपनी गति होती है, इसलिए अन्य बच्चों से अपने बच्चे की तुलना नहीं करें। बच्चों की छोटी-छोटी गलतियों पर डांट-फटकार नहीं करें। बच्चों को टीवी, मोबाइल का उपयोग सीमित कर किताब पत्रिका आदि से जोड़ें। बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर अभिभावक से चर्चा होगी। शिक्षक यह भी संदे...