पटना, सितम्बर 26 -- पर्व-त्योहार को देखते हुए शिक्षा विभाग ने पहले से निर्धारित अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) की तिथि में बदलाव किया है। अब सितंबर और अक्टूबर की संयुक्त संगोष्ठी 11 अक्टूबर को होगी। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है। कहा है कि संगोष्ठी सही तरीके से आयोजित नहीं करने वालों पर विभागीय स्तर से कार्रवाई की जा सकती है। इसके पहले 27 सितंबर को राज्य के 69 हजार प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी निर्धारित थी। निपुण बनेगा बिहार हमारा थीम पर संगोष्ठी होनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...