नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने निगम विद्यालयों में स्टार अभिभावकों की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का उद्देश्य विद्यालय एवं समाज में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करना था। इसके लिए निगम विद्यालयों में 75 हजार स्टार अभिभावक चुने गए हैं। इन्हें शिक्षकों और छात्रों के साथ जोड़कर समूहों में विभाजित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा विभाग की यह अनूठी पहल है। इसके जरिए विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों को और भी बेहतर करने में सहयोग मिलेगा। अभिभावकों के सुझाव भी लिए जाएंगे। स्टार अभिभावकों के साथ मिलकर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जाएगा। विद्यालयों में बीते दिनों आयोजित बैठकों में कई सांस्कृतिक और कला से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ज्ञान विज्ञान की ...