रांची, मई 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अब तक पाठ्यपुस्तकें नहीं मिल सकी हैं। शैक्षणिक सत्र शुरू हुए 40 दिन से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी सभी छात्र-छात्राओं को नई किताबें नहीं मिल सकी हैं। छात्र-छात्रा पुरानी किताबों से पढ़ने को मजबूर हैं। बिना किताब के ही पहले महीने की मासिक परीक्षा में बच्चे शामिल हुए। स्थिति यही रही तो गर्मी की छुट्टी से पहले पाठ्य पुस्तकें मिलने की संभावना कम नजर आ रही है। सरकारी स्कूलों में 23 मई से ग्रीष्मावकाश शुरू होगा। ऐसे में अगले 11-12 दिनों में किताबें बच्चों तक नहीं पहुंच सकेंगी। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने दावा किया है कि प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के बाद भी अब तक लगभग 35 लाख बच्चों...