भभुआ, दिसम्बर 2 -- कैमूर जिले के सभी विद्यालयों के बच्चों की उपस्थिति होगी डिजिटल, आज से होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण, तैयारी पूरी कैमूर के हर स्कूल के प्रधानाध्यापक व एक नोडल शिक्षक किए जाएंगे प्रशिक्षित ऑनलाइन हाजिरी बनने से मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी की नहीं रहेगी आशंका किस स्तर के विद्यालय को कितने टैबलेट मिले विद्यालय संख्या टैबलेट प्राथमिक 599 599 मध्य 583 1166 उच्च-प्लस टू 166 332 प्रखंडवार विद्यालयों की संख्या प्रखंड विद्यालय अधौरा 104 भभुआ 244 भगवानपुर 90 चैनपुर 146 चांद 102 दुर्गावती 101 कुदरा 135 मोहनिया 167 नुआंव 77 रामगढ़ 93 रामपुर 89 कुल 1348 (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में अब विद्यार्थियों की उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से दर्ज की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा लागू की जा रही इस आधुनिक व्यवस्था...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.