भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के स्कूलों में अब प्रार्थना सभा के बाद स्कूल के छात्रों को जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने की सीख दी जाएगी। इसको लेकर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने विशेष प्रकार का पंपलेट जारी किया है। इसमें सोशल मीडिया के फायदे-नुकसान से लेकर मोबाइल के बेजा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है। इसके अलावा डिजिटल माध्यम को कैसे अपने बेहतरी के लिए इस्तेमाल करें, इसकी भी जानकारी दी गई है। इस पंपलेट में बच्चों को फिर से किताबों की ओर ले आने के लिए शिक्षकों को उनके दायित्वों का बोध कराया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि एनसीईआरटी द्वारा जारी पंपलेट में बच्चों को डिजिटली बेहतर नागरिक बनाने के लिए हर मटेरियल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...