सीवान, फरवरी 17 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा एक से आठ में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) खिलाने के बाद इसका प्रतिवेदन भी तैयार करना पड़ रहा है। यह प्रतिवेदन रोजाना अनिवार्य रूप में तैयार किया जाएगा। कुछ स्कूलों ने तो शुरू भी कर दिया है। जबकि कई स्कूलों को अभी शुरू करना है। प्रतिवेदन प्रमाण पत्र पर न केवल स्कूल के प्रधानाध्यापक/प्रधान शिक्षक, बल्कि स्कूल में उपस्थित हुए सभी शिक्षक को हस्ताक्षर करना अनिवार्य किया गया है। प्रपत्र पर अगर कोई शिक्षक हस्ताक्षर नहीं करता है तो उसे उस दिन में अनुपस्थित माना जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इससे संबंधित एक आधिकारिक पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कुछ दिन पूर्व ही भेजा था। इसमें यह साफ कर दिया है कि प्रतिवेदन गलत पाए जाने पर सहमति व्यक्...