मेरठ, मई 10 -- मेरठ। वेस्ट एंड रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में सब जूनियर विंग में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित सब जूनियर हेड गर्ल काव्या कक्कड़ व सब जूनियर हेड ब्वाय आयांश कुमार व प्री. जूनियर हेड गर्ल एमरेलिस सिंह व प्री. जूनियर हेड ब्वाय रिदान शर्मा बने। डायरेक्टर एच.एम. राउत ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और प्रधानाचार्य एके दुबे ने अपने विचारों के माध्यम से सभी को प्रेरित किया। सब जूनियर कोऑर्डिनेटर अलका गोयल व प्रीजूनियर कोऑर्डिनेटर नीलम मिश्रा व सभी कोऑर्डिनेटर और अध्यापक गण उपस्थित रहे। फोटो एमपीएस मेन विंग एमपीएस मेन विंग में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग में अनुशासन समिति का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार सांगवान रहे। हेड ब्वाय उदय पाराशर, हेड गर्ल ...