मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ। सीबीएसई परीक्षा में 12वीं में फिजिक्स का पेपर कठिन होने को लेकर स्कूलों की ओर से बोर्ड की फीडबैक भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बोर्ड की ओर से इस मामले में कोई निर्णय लिया जाएगा। इस बीच स्कूलों ने छात्रों से आगे के पेपर पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। वेद इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट अजीत चौधरी ने बताया कि मेरठ जिले से दर्जन भर से अधिक स्कूलों ने फिजिक्स के कठिन पेपर को लेकर फीडबैक भेज दिया है। जिले की एसोसिएशन के माध्यम से भी फीडबैक दिया जा रहा है। जब पेपर कठिन आता है तो स्टेप मार्किंग, ग्रेस अंक और जितना पेपर एनसीईआरटी से बाहर से पूछा जाता है, उन अंकों पर बोर्ड छात्रहित में निर्णय लेता है। इसलिए परीक्षार्थी परेशान नही हों। फिजिक्स के शिक्षक व एक्सपर्ट अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पेपर एनसीईआरटी से बाहर ...