प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- शैक्षिक सत्र 2025-26 के कक्षा नौ से 12 के छात्र-छात्राओं के यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अग्रिम पंजीकरण और परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरने के बाद सैकड़ों स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली ही डाउनलोड नहीं की है। बोर्ड ने नामावली और कोषपत्र की एक प्रति क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए 10 अक्तूबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए थे। समीक्षा में पता चला कि तमाम विद्यालयों की नामावली अभी तक जनरेट नहीं हुई है। नामावली जनरेट न होने की दशा में इन विद्यालयों से बोर्ड परीक्षा-2026 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों में हुई त्रुटियों के संशोधन की प्रक्रिया भी संभव नहीं होगी। पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के विश्लेषण से यह पता चला है कि अभ्यर्थियों की ...