फिरोजाबाद, जनवरी 23 -- बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में निपुण आंकलन 27 जनवरी से होगा। डीएलएड प्रशिक्षु स्कूलों में निपुण आंकलन करने पहुंचेंगे। इस दिन स्कूल के सभी शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहना होगा। राज्य परियोजना कार्यालय ने 27 जनवरी से 09 फरवरी तक निपुण विद्यालय आंकलन कराने के संबंध में निर्देश दिए हैं। जिले में निपुण आंकलन की तैयारियां भी पूर्ण हो गई हैं। जिले में 190 डीएलएड प्रशिक्षुओं को निपुण आंकलन के कार्य में लगाया गया है। वहीं सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निपुण आंकलन का रोस्टर भी भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...