गढ़वा, नवम्बर 22 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मुखदेव हाई स्कूल चौक से लेकर प्राथमिक विद्यालय ऊंचरी से जाने वाली मझिआंव-बिशुनपुरा सड़क ऊंचरी की ओर जाने वाली सड़क की स्थित जर्जर है। उससे छात्रों के अलावा उक्त सड़क से आने आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क मरम्मत कराने की नितांत जरूरत है। उसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक मांग की गई पर समस्या जस की तस बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि छठ महापर्व के दौरान ही जेसीबी से खुदाई करने के बाद छोड़ दिया गया। उससे सड़क पर नुकीले पत्थर निकल आए हैं। नुकीले पत्थर के कारण अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पत्थर के कारण लोग पैदल भी नहीं चल पाते। उक्त रास्ते से होकर नगर पंचायत, प्रखंड कार्यालय के अलावा प्रखंड के ऊंचरी, रपुरा, ...