मुरादाबाद, नवम्बर 1 -- कक्षा नौ से बारह तक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति साल के आखिर तक बांटी जाएगी। इसके लिए स्कूलों को 6 नवंबर तक आवेदन फॉर्म समाज कल्याण विभाग को अग्रसारित करना होगा। पहले इसके लिए छात्रों को मार्च माह तक धन का इंतजार करना पड़ता था। राज्य सरकार ने इस योजना की कार्य योजना में बदलाव किया है। अब तक दो चरण में छात्रवृत्ति का वितरण हो चुका है। 26 सितंबर और 17 अक्तूबर को इस मद की सहायता राशि छात्रों के खाते में भेज दी गई है। 17 अक्तूबर को जिले के 3933 सामान्य और एससी छात्रों को 69,66425 रुपये बांटा गया था। विभागीय सूत्रों की मानें तो अब तक अनुसूचित वर्ग में 11596 और सामान्य वर्ग में 4287 आवेदन किए गए हैं। शासन की ओर से क्रमश: 25,00 और 3,000 रुपये सालान छात्रवृत्ति दी जाती है। समाज कल्याण विभाग ने स्कूल प्रबंधन से आवेदनों क...