रांची, नवम्बर 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों द्वारा 11वीं का रजिस्ट्रेशन नंबर जारी नहीं किए जाने को लेकर सीबीएसई ने गंभीरता से लिया है। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों को 11वीं का रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध कराएं। जेईई मेन-2026 के आवेदन में हो रही परेशानी को लेकर निर्देश दिया गया है। इसमें आ रही समस्या को लेकर कई छात्रों और अभिभावकों ने बोर्ड को शिकायत की थी। रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिलने पर छात्रों के आवेदन में देरी या परेशानी आ सकती है। ऐसे में बोर्ड ने स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी छात्रों को उनके पंजीकरण क्रमांक उपलब्ध कराया जाए, ताकि कोई छात्र परीक्षा में भाग लेने से वंचित न रहे। बता दें, जेईई मेन के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 27 नवंबर तक आवेदन किया जाना है। आवेदन के लिए...