गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के स्कूलों को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए नई कंप्यूटर लैब स्थापित करने, मौजूदा लैब को आधुनिक बनाया जा रहा है। इस पहल के तहत गुरुग्राम के 60 फीसदी राजकीय स्कूलों में कंप्यूटर लैब शुरू है। 40 प्रतिशत स्कूलों में शुरू करने की योजना है। जिससे स्कूलों को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) लैब स्थापित होंगे। स्कूलों में छठवीं से बारहवीं कक्षा तक हर छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के निर्देश है। 60 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित है: शिक्षा विभाग के अनुसार गुरुग्राम में छठवीं से बारहवीं कक्षा तक 142 स्कूल हैं। इसमें 60 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित किए जा चुके हैं। ताकि स्कूलों में छात्र कंप्यूटर शिक्षा को प्रभावी ढंग से पढ़ सकें। छात्रों...