गोरखपुर, सितम्बर 7 -- रूद्र प्रताप सिंह। गोरखपुर। परिवहन विभाग के आदेश के तहत जिले में अब सीएनजी स्कूल बसों का संचालन ही होना है। शासन का यह निर्णय पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सराहनीय है, लेकिन इसके क्रियान्वयन में बड़ी खामियां सामने आ रही हैं। जिले में गिने-चुने सीएनजी पंप होने से स्कूल प्रबंधक व बस संचालक रोजाना परेशानी झेल रहे हैं। हालात यह हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों की बसें सीएनजी भरवाने के लिए प्रतिदिन 25 से 30 किलोमीटर दूर तक का सफर करती हैं। महावीर छपरा, खजनी और बड़हलगंज में स्थित सीएनजी पंपों पर लंबी कतारें लगती हैं, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। कई बार सीएनजी का दबाव कम होने से टंकी पूरी नहीं भर पाती और बसों को दोबारा लौटना पड़ता है। स्कूल एसोसिएशन ने इसे गंभीर समस्या बताते हुए कहा है कि जब तक जिले...