मऊ, जून 24 -- मऊ। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गरीब बच्चों को मिलने वाली शिक्षा में होने वाली परेशानी से अवगत कराया। सांसद ने मुख्यमंत्री को छह सूत्री मांगपत्र भेजा, जिसमें 50 से कम नामांकन वाले स्कूलों को समायोजित करने के आदेश को जनहित में रद्द करने की मांग की। सांसद राजीव राय ने बताया 16 जून को अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों को अन्य विद्यालयों में मर्ज करने की बात कही गई है। ऐसी स्थिति में जिन विद्यालयों को मर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है उन सरकारी स्कूलों में अधिकतर गरीब वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं। पचास से कम नामांकन वाले स्कूल...