धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट समेत अन्य स्कूलों के लिए यू डायस प्लस का प्रशिक्षण मंगलवार को शुरू हुआ। सभी स्कूलों को यू डायस प्लस में स्कूल से संबंधित जानकारी देनी है। मंगलवार को पहले दिन 683 प्राइवेट स्कूलों के 500 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। स्कूल आधारभूत संरचना, टीचर डिटेल, बच्चों का डिटेल, आपार आईडी समेत अन्य प्रशिक्षण दिया गया। डीईओ अभिषेक झा ने प्रशिक्षण के संबंध में दिशा निर्देश दिया है। यू डायस प्रशिक्षण का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। 11 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...