गुड़गांव, नवम्बर 23 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों को मिड-डे-मील की जानकारी एएमएस पोर्टल पर प्रतिदिन देनी होगी। इसके आधार पर शिक्षा विभाग खाने की गुणवत्ता से लेकर अन्य जानकारी पर नजर रखेगा। दैनिक रिपोर्ट नहीं देने पर विभाग की ओर से सख्ती की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी में कहा गया है कि हाल ही में शिक्षा मंत्रालय की रिव्यू मीटिंग में प्रदेश के सभी स्कूलों की एएमएस औसत रिपोर्ट 84 प्रतिशत रही है। जबकि अन्य कई राज्यों की रिपोर्ट 100 प्रतिशत रही है। ऐसे में सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अधीन खंड शिक्षा अधिकारी, कार्यक्रम कार्यकारी अधिकारी समेत स्कूलों के मिड-डे-मील प्रभारी को निर्देश जारी करें कि वह रोज रिपोर्ट भेजें। इस कार्य में कोताही बरती गई तो मिड-डे-मील प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए...