मैनपुरी, जुलाई 22 -- समाजवादी महिला सभा ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और परिषदीय स्कूलों के मर्ज, रसोइयों की छटनी और बच्चों की शिक्षा के अधिकार के विरोध में राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि परिषदीय स्कूलों को मर्ज करके बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। महिला सभा इसका विरोध करती है। बच्चों के हित में इस फैसले को तत्काल वापस लिया जाए, अन्यथा महिला सभा सड़कों पर प्रदर्शन करेगी। राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को मर्ज करने से रोका जाए। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सभी रसोइयों को बहाल किया जाए और उन्हें सम्मानजनक मानदेय के अलावा उन्हें सामाजिक सुरक्षा से जोड़ा जाए। प्रत्येक बस्ती में एक किमी की परिधि में प्राथमिक विद्यालय एवं तीन किमी की परिधि मे...