रामपुर, जून 29 -- रामपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला मंत्री चरन सिंह के नेतृत्व में स्कूलों को मर्ज ना किए जाने की मांग समेत पांच सूत्रिय ज्ञापन बीएसए को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि कम छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों के मर्जर करने से गरीब, मजदूर ,बेसहारा लोगों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त करना सरकार के लिए कठिन हो जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए स्कूलों को मर्जर न किया जाए। प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हजारों की संख्या में प्रधानाध्यापकों को सरप्लस कर दिया गया है, जिस कारण विद्यालय का शैक्षिक एवं प्रशासनिक कार्य प्रभावित होने की पूर्ण संभावना है। साथ ही शिक्षक पदोन्नति से वंचित हो जाएंगे और प्रधानाध्यापकों के पदों को समाप्त करने की गहरी साजिश है इस प्रकार का आद...