नई दिल्ली, जुलाई 29 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों को बंद करने या आसपास के स्कूलों में समाहित किए जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में उन्होंने सरकार के इस फैसले को 'मनमाना, असंवैधानिक और कानूनी रूप से अनुचित कार्रवाई बताया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में आप सांसद ने कहा है कि स्कूलों को बंद करने या पास के स्कूलों में समाहित किए जाने से पूरे प्रदेश के हजारों बच्चों की शिक्षा तक पहुंच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। याचिका में कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल बंद करना या समाहित करने का फैसला संविधान के अनुच्छेद 21ए और निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत बच्चों के संवैधानिक और वैधानिक...