संभल, जुलाई 4 -- आजाद समाज पार्टी काशीराम के बैनर तले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने परिषदीय स्कूलों को मर्ज करने तथा प्रयागराज में हुई घटनाओं की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा गया। गुरुवार को सौंपे गए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष शहजाद खान का कहना था कि प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय स्कूलों को मर्ज कर बंद करने का निर्णय वापस लिया जाए। स्कूलों के मर्ज होने से ग्रामीण अंचलों के गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा प्रयागराज में हुईं घटनाओं की सीबीआई जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह समेत सर्वेश कुमार, नौबत सिंह, मोहित, सुरेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...