अमरोहा, जुलाई 4 -- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जूनियर व प्राइमरी स्कूलों को मर्ज किए जाने के फैसले के खिलाफ कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया। स्कूलों को मर्ज करने के फैसले को वापस लेने की मांग की। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। विरोध-प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों के प्रति उदासीन रवैया अपनाते हुए प्रताड़ित कर रही है। सरकार न प्रदेश के 5000 जूनियर व प्राइमरी विद्यालयों को मर्ज करने का निर्णय लिया है जो कि बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाला है। सरकार प्रदेश की गरीब जनता के बच्चों को शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित करना चाहती है। सरकार के फैसले से गरीब तबके के बच्चों को दूसरे गांव के स्कूलों में दूर जाना पड़ेगा। इससे बेटियों की सुर...