लखनऊ, जुलाई 23 -- शहर में बच्चों को वैन या बस से स्कूल पहुंचा रहे 'अपराधी ड्राइवरों का ब्योरा शुक्रवार को स्कूलों को भेजा गया है। सूची में 49 ऐसे ड्राइवर हैं जिन पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से संबंधित स्कूलों को सूची भेजी गई है। साथ ही तत्काल इन ड्राइवरों को स्कूल वैन या बस से हटाने का निर्देश दिया गया है। स्मार्ट सिटी के मिशन भरोसा के तहत करीब 100 ऐसे ड्राइवर चिह्नित हुए थे जिनका पुलिस सत्यापन निगेटिव आया। यानी पुलिस की जांच में उन पर मुकदमे दर्ज पाए गए थे। इस बारे में जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि कई मुकदमे एनआई एक्ट के तहत दर्ज हैं। इनमें दो लोगों के आपसी विवाद में मुकदमा दर्ज होता है। ऐसे मामलों को शामिल नहीं किया गया है। जिन पर मुकदमा गंभीर धाराओं में दर्ज है उनकी सूची तैयार ...