नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के स्कूलों में बम की बार-बार धमकी मिलने से छात्रों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं। अभिभावकों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, ऐसा उपाय किया जाए कि ऐसी अफवाहों पर लगाम लगे। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन को पुलिस के साथ मिलकर कुछ ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जो अफवाह को पहचान ले। बुधवार को भी अलग-अलग निजी स्कूलों को फर्जी ई-मेल से बम की धमकी मिलीं। यह लगातार तीसरा दिन था जब शिक्षण संस्थानों को बम की धमकियां मिलीं, जो बाद में अफवाह निकलीं। लोधी एस्टेट में सरदार पटेल विद्यालय में बम की धमकी मिलने के बाद छात्रों की छुट्टी कर दी गई थी। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। वहीं, स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से भी...