अमरोहा, जून 29 -- आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश, रूहेलखंड प्रांत के प्रान्तीय अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद हैदर ने शनिवार को प्रेस नोट जारी कर कहा कि सरकारी स्कूलों को मर्ज किए जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। गांव-गांव में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में जहां-जहां भी स्कूल बंद किए जाएंगे वहां आम आदमी पार्टी उन गांव के अंदर और जिला मुख्यालयों पर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि हम विद्यालयों को कतई बंद नहीं होने देंगे, आम आदमी पार्टी इसकी लड़ाई लड़ने का काम करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...