लखनऊ, जून 26 -- परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का कम छात्र संख्या के कारण दूसरे विद्यालयों में विलय किए जाने का विरोध तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) अब इस मुद्दे को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन करेगी। गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि यह गरीब छात्रों के साथ अन्याय है। आखिर गांव में गरीब किसान का बच्चा कहां पढ़ेगा। उसकी शिक्षा बंद हो जाएगी। खुद सरकार ने लोगों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए स्कूल गांव-गांव खोले थे और अब उन्हें बंद कर रही है। संजय सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के कुप्रबंधन के चलते लगातार छात्र संख्या कम हो रही है। उन्होंने कहा कि अब जिन जिलों व गांव में स्कूल बंद हो रहे हैं, वहां आप कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। स्कूल ब...