मेरठ, जुलाई 17 -- मेरठ। प्रदेश सरकार के 27,000 सरकारी स्कूल बंद करने और 27,308 शराब की दुकान खोलने के फैसले के खिलाफ बुधवार को आम आदमी पार्टी यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह मेरठ पहुंचे। पार्टी की स्कूल बचाओ मुहिम के तहत उन्होंने परतापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय गोटका से प्राथमिक विद्यालय गगोल नंबर-2 तक विरोध प्रदर्शन करते हुए गांव के बच्चों और अभिभावक के साथ पैदल मार्च किया। संजय सिंह ने कहा कि यूपी में शिक्षा के मंदिर बंद किए जा रहे हैं। यह गरीब, दलित, पिछड़ा, वंचित समाज के बच्चों के भविष्य पर हमला है। हम सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि स्कूलों बंद किया जाना शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है। स्कूल की दूरी अधिक होने से बालिकाओं सहित कई बच्चों की पढ़ाई छूट रही है। प्रदेश में स्कूलों...